बिजनौर, नवम्बर 5 -- नहटौर। एसडीएम चांदपुर (न्यायिक) द्वारा बीएलओ ड्यूटी में लगें शिक्षक को जेल भेजने की धमकी देने के मामले में शिक्षकों में आक्रोश है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधाराज सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर जांच करने एवं एसडीएम का स्थानांतरण करने की मांग की। चुनाव आयोग भारत सरकार को भेजें उ.प्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुधाराज ने कहा कि तहसील चांदपुर के उपाधिकारी न्यायिक द्वारा शिक्षक को जेल भेजने की धमकी देने की जांच होनी चाहिए। साथ ही मामले में कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि शिक्षक सदैव चुनावी प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग करता आया है परंतु ताजा घटनाक्रम से शिक्षकों में भय व्याप्त है और वह स्वम् को अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी द्वारा ऐसे शिक्षक को जेल भेजने की धमकी दी ग...