पटना, अगस्त 16 -- राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि चुनाव आयोग वोट की चोरी नहीं डकैती कर रहा है। शनिवार को प्रदेश राजद कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में शक्ति ने कहा कि वोट के अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए सबों को इंडिया गठबंधन का साथ देना चाहिए। राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र और वोट के अधिकार को सुरक्षित करने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं के साथ वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। सासाराम से 17 अगस्त से शुरू होने वाली यह यात्रा एक सितम्बर तक होगी। इस यात्रा में वोट के अधिकार और चुनाव आयोग के द्वारा सत्तारूढ़ दल के इशारे पर किये जा रहे कार्यों को उजागर किया जायेगा। मौके पर एजाज अहमद, गोपाल प्रसाद गुप्ता और उपेन्द्र चन्द्र...