भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जनसुराज के नेता आरसीपी सिंह गुरुवार को भागलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस के सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक समय में वह भी बिहार के निर्वाचन पदाधिकारी रहे हैं और चुनाव आयोग की जिम्मेदारियों और कर्तव्यों से वह अच्छी तरह अवगत हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का प्रयास होना चाहिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान कराएं और वोटर लिस्ट में शामिल फर्जी मतदाताओं के नाम को हटाएं। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी बिहार में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी सभी सीटों से ऐसे उम्मीदवारों का चयन करेगी जो स्वच्छ छवि के हों और समाज में उनके द्वारा बेहतर कार्य किये गये हैं। पार्टी की प्राथमिकताओं पर उन्होंने कहा कि आम लोगों की मूलभूत सुविधाओं को प्रदान कराना, रोजगार के ज्यादा से ज...