नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग के अधिकारी राज्य के अधिकारियों को 'धमका रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग के अधिकारी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही 'राजनीतिक प्रभाव के तहत काम कर रहे हैं। बनर्जी ने चेतावनी दी कि एसआईआर के नाम पर मतदाता सूची से छेड़छाड़ का कोई भी प्रयास लोकतंत्र के साथ विश्वासघात होगा। पश्चिम बंगाल सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बनर्जी ने कहा कि निर्वाचन आयोग राज्य सरकार के अधिकारियों को धमका रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। टीएमसी प्रमुख ने आश्चर्य जताया कि राज्य का दौरा करने वाले निर्वाचन आयोग के अधिकारी सरकारी अधिकारियों को कैसे तलब कर सकते हैं, जबकि चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। ...