पटना, फरवरी 18 -- देश के मु्ख्य चुनाव आयुक्त के पद पर ज्ञानेश्वर कुमार की नियुक्ति पर सियासी हंगामा मचा हुआ है। इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चीयरलीडर करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग लोकतंत्र और संविधान के लिए कैंसर बनता जा रहा है। यह लगातार विश्वसनीयता खोते जा रहा है, लोगों का इससे भरोसा उठता जा रहा है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में नए चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग विपक्ष के सवालों के जवाब देने और उसे संतुष्ट करने का काम नहीं कर पाता है। जब कोई मैच होता है तो उसमें दो टीमों के खिलाड़ी, अंपायर, दर्शक के साथ आजकल चीयरलीडर्स भी होती हैं। ...