सासाराम, अगस्त 17 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की सुअरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। कहा कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री के इशारे पर बेइमानी कर रही है। वोट की चोरी नहीं डकैती हो रही है। लेकिन बिहार से लोकतंत्र को समाप्त नहीं होने दिया जाएगा। मतदाता सूची से नाम हटने पर पेंशन व राशन से भी नाम काटे जाएंगे। यह बड़ी साजिश है। अपने-अपने वोट की हिफाजत करनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...