मधुबनी, नवम्बर 23 -- मधुबनी। महागठबंधन के आह्वान पर शनिवार को समाहरणालय आंबेडकर परिसर के सामने जोरदार धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, सीपीएम, सीपीआई और बीआईपी के नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद अध्यक्ष व महागठबंधन समन्वय समिति के संयोजक बीर बहादुर राय ने की। धरना सभा को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक रामशीष यादव ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सरकार की कठपुतली बन गया है। कहा कि बिहार चुनाव में मतदाताओं को पैसे भेजे गए और आयोग मूकदर्शक बना रहा। उन्होंने दावा किया कि 20 वर्षों के शासन के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट खरीदने पड़े, जो सुशासन की पोल खोलता है। समन्वय समिति के संयोजक बीर बहादुर राय ने कहा कि ब...