नई दिल्ली, जून 26 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग पूरे देश में एनआरसी जैसी प्रक्रिया को लागू करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने इसे देश के लोकतंत्र के लिए खतरनाक और अलार्मिंग बताया। वहीं दूसरी तरफ मिडिल ईस्ट की जंग अब थम चुकी है। 12 दिनों की जंग के बाद पहली बार ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने ईरान की जीत का दावा करते हुए इसे अमेरिका के मुंह पर करारा तमाचा करार दिया है।देश-दुनिया की पांच बड़ीं खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ.NRC जैसी साजिश, बिहार चुनाव में वोटर लिस्ट को लेकर ममता का EC पर तीखा हमला पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार चुनाव के नाम पर पूरे देश में NRC...