बांका, जुलाई 20 -- बांका। निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य से जुड़े कर्मियों के तबादले पर रोक लगा दी है। निर्वाचन विभाग बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी को निर्देश जारी किया है। निर्वाचन विभाग के मुख्य सचिव ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित यह कार्यक्रम राष्ट्रीय महत्व का है, जो सर्वप्रथम बिहार में क्रियान्वित किया जा रहा है। इसको लेकर जिला पदाधिकारी का दायित्व है कि इस कार्यक्रम में उनके जिला से संबंधित जो भी पदाधिकारी एवं कर्मी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगाए गए हैं, उनकी शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं हो। मुख्य सचिव के नि...