मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव स्थलों और जिले के सभी संवेदनशील बूथों की सूची मांगी है। आयोग ने जिला प्रशासन को उन सुविधाओं की सूची सौंपी है, जो चुनाव ड्यूटी पर तैनात अर्द्धसैनिक बलों को उपलब्ध कराया जाना है। चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से पूछा है कि जिले में कितने विधानसभा क्षेत्र और बूथ हैं। इसके अलावा किन स्थलों पर अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव की व्यवस्था की जाएगी और उन भवनों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता क्या है? पिछले चुनावों में कितने बलों की तैनाती कहां-कहां हुई थी, इसकी जानकारी भी मांगी। आयोग ने कहा है कि चूकि आवश्यकता पड़ने पर बलों को तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क की आवश्यकता होगी, इसलिए सभी संबंधित वरीय अधिकारियों के मोब...