वाराणसी, अगस्त 14 -- वाराणसी, हिटी। कांग्रेस महासचिव सांसद केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष नहीं है। इस संबंध में कांग्रेस के पास सबूत है। सीसीटीवी फुटेज को नष्ट करने के चुनाव आयोग के फैसले पर भी उन्होंने सवाल उठाए। वह सासाराम जाने के लिए बुधवार को नई दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हम एक इलेक्ट्रॉनिक मतदाता सूची चाहते थे, लेकिन हमें आयोग ने उपलब्ध नहीं कराया। इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज को नष्ट करने का आदेश क्यों दिया गया? इसका भी जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में 17 अगस्त से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही यह यात्रा सासाराम से शुरू होगी और एक सितंबर को पटना में समाप्त होगी। इस यात्रा में तेजस्वी यादव समेत बिहार में विपक्षी महागठबंधन के ...