पटना, जुलाई 9 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ प्रदर्शन और बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के घेराव कार्यक्रम को लेकर निर्वाचन विभाग के अधिकारी पहले से सतर्क थे। अधिकारियों की टीम करीब दो घंटे तक कार्यालय के मुख्य द्वार पर खड़ी रही, किंतु प्रदर्शन करने वाले इंडिया गठबंधन के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल वहां नहीं पहुंचा। प्रदर्शनकारियों में शामिल प्रमुख नेताओं के आगमन एवं सुरक्षा को लेकर सख्त बंदोबस्त किए गए थे। पुरुष के साथ महिला सिपाही की भी तैनाती की गई थी। स्टील कैमरा, वीडियोग्राफी के भी इंतजाम किए गए थे, ताकि एक-एक गतिविधि को रिकॉर्ड कर चुनाव आयोग को भेजा जा सके। कार्यालय शुरू होने के ठीक पहले ही बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मी कार्यालय में प्रवेश कर गए थे।...