कानपुर, मई 18 -- कानपुर। चुनावों में मतदान केंद्रों के बूथ तक पार्टियों के एजेंटों के प्रवेश करने को लेकर होने वाले विवादों को रोकने की कवायद की गई है। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से अधिकृत बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की सूची मांगी गई है। इस बार आयोग की तरफ से पहचान पत्र बनकर आएंगे, जिससे कि विवाद न हों। कानपुर नगर लोकसभा क्षेत्र के अधीन आने वाली पांच विधानसभा सीटों में 1607 बूथ हैं। समाजवादी पार्टी बीएलए बनाने और बीएलए समेत बूथ स्तर पर पांच-पांच नेताओं की कमेटी बनाने की कवायद शुरू कर दी। समाजवादी पार्टी के नगर संगठन ने विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों और फ्रंटल संगठन के अध्यक्षों की बैठकें कराकर बूथ स्तर पर पांच सदस्यीय कमेटी बनाने को कहा है। इसमें बूथ अध्यक्ष समेत चार लोग होंगे। इसमें बूथ अध्यक्ष को बीएलए बनाकर 1607 की सूची प्रदेश कार्यालय और न...