पटना, अक्टूबर 3 -- राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ सैयद मोहिब अताहसन ने कहा है कि चुनाव आयोग घुसपैठियों का आंकड़ा जारी करे। शुक्रवार को जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि आयोग ने एक सितम्बर को जारी ड्राफ्ट में मृत मतदाताओं की संख्या 22 लाख 34 हजार 136 बताई है। तब कई मतदाताओं ने जीवित होने का प्रमाण सशरीर उपस्थिति होकर सुप्रीम कोर्ट में दिया था। इसके बाद भी अंतिम मतदाता सूची में मृत मतदाताओं की संख्या उतनी ही बताई गई। राजद नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा का प्रकोष्ठ बनकर काम कर रहा है। उसे स्पष्ट करना चाहिए कि कितने घुसपैठिए बिहार में मिले। नए मतदाताओं में आयु व वर्ग का उल्लेख किया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...