नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में स्पेशल इन्टेन्सिव रिवीजन (एसआईआर) को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। पार्टी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि सत्ता आती-जाती रहती है। आयोग को सरकार के बजाय संविधान, लोकतंत्र और मतदाताओं की गुलामी करनी चाहिए। इसके साथ पार्टी ने आयोग से एक बार फिर एसआईआर वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर अदालत जाने का विकल्प खुला है। कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में मीडिया से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी संवैधानिक संस्था को सरकार के बिचौलिए की भूमिका नहीं निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एसआईआर के जरिए बिहार के करोड़ों दलित, वंचित और पिछड़ों से वोट का अधिकार छीनने का प्रयास है। प्रदेश अ...