नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि मतदाता सूची को सत्यापित करने का चुनाव आयोग को संवैधानिक अधिकार है। निर्वाचन आयोग समय-समय पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची को शुद्ध करता आया है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर नहीं हो और किसी भी अपात्र मतदाता का नाम इसमें शामिल नहीं हो। सदन के नेता नड्डा ने मंगलवार को राज्यसभा में चुनाव सुधारों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए उपरोक्त बात कही। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि उस समय निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता पर कोई सवाल नहीं उठाया गया, जब इसकी कार्यप्रणाली और कार्य एक परिवार द्वारा संचालित पार्टी द्वारा नियंत्रित थे। सदन के नेता नड्डा ने कहा, एसआईआर निर्वाचन आयोग के...