नई दिल्ली, जुलाई 11 -- पूर्व CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेएस खेहर ने कहा है कि एक राष्ट्र एक चुनाव के नाम पर चुनाव आयोग को बेतहाशा शक्तियां नहीं देनी चाहिए। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि दोनों पूर्व CJI ने संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के सामने दोनों संविधान संशोधनों को लेकर सावधान किया है। जेपीसी की बैठक के दौरान दोनों ही पूर्व CJI ने 129वें संविधान संशोधन विधेयक 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर अपनी राय दी है। बीजेपी सांसद पीपी चौधरी की अध्यक्षता में बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति संशोधन विधेयक को लेकर न्यायविदों और कानूनी जानकारों से सलाह ले रही है। लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ में कराने को लेकर बनाई गई इस समिति का कार्यकाल संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन तक बढ़ा दिया गया है। बीते साल ही विधेयक क...