बिहार, अगस्त 5 -- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दो वोटर आईडी रखने के मामले में चुनाव आयोग ने हाल ही में नोटिस थमाया था। चुनाव आयोग के नोटिस के बाद अब तेजस्वी यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी हैै। तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि वो चुनाव आयोग से मिले नोटिस का जवाब देंगे लेकिन चुनाव आयोग उनके सवालों का जवाब कब देगा। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव रांची के लिए रवाना हुए। वे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। पटना से रवाना होते समय पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा 'हम नोटिस का जवाब देंगे, लेकिन चुनाव आयोग हमारे सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहा? हमने जो सवाल उठाए थे, अब वे सबके सामने आ गए हैं। वोटर लिस्ट के प्रारू...