बरेली, जुलाई 27 -- समाजवादी पार्टी की ओर से शनिवार को आईएमए हॉल में आरक्षण दिवस एवं संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बदायूं के सांसद आदित्य यादव ने कहा कि बिहार में 51 लाख वोटों को काटने की बात कही जा रही है। यदि ऐसा ही होता रहा तो देश से निष्पक्ष चुनाव खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग को अपाहिज करने का काम कर रही है। आदित्य यादव ने कहा कि हमारे देश की वे संस्थाएं जो कभी लाखों करोड़ों का मुनाफा सरकार को देती थी, उनको जानबूझकर नुकसान में दिखाकर कम दामों में पूंजीपतियों को बेचने का काम किया गया। बाद में वही संस्थाएं हजारों करोड़ का बिजनेस कर रही हैं। आज देश के अंदर आरक्षण जैसी व्यवस्था को खत्म करने का काम किया जा रहा है। प्राइवेटाइजेशन के जरिए युवाओं की नौकरी खत्म करने का प्रयास क...