पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री की अध्यक्षता में शनिवार को स्वीप कोषांग के अद्मतन कार्यों की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त द्वारा नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग को निर्देशित किया गया कि स्वीप प्लान तैयार करें। उपविकास आयुक्त द्वारा चुनाव आयोग द्वारा जारी मिशन 60 का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। कोषांग से संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्वीप प्लान के कैलेंडर के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें। जिस बूथ पर मतदान प्रतिशत कम हुआ है वहां विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। स्वीप कोषांग से संबंधित सभी विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर स्वीप गतिविधियों के क...