भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर। चुनाव आयोग के मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ शनिवार को कला केंद्र में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों की एक साझा बैठक हुई। रिटायर्ड डीएसपी विष्णु रजक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक का संचालन सामाजिक न्याय आंदोलन के संयुक्त सचिव अर्जुन शर्मा ने किया। बैठक में इस फैसले को गरीब-बहुजन विरोधी बताया गया। यह तय किया गया कि इस फैसले की वापसी के लिए महागठबंधन द्वारा 9 जुलाई को आहूत चक्का जाम में सक्रिय भागीदारी की जाएगी। बैठक में डॉ. सतीश, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामानंद पासवान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...