पटना, अगस्त 9 -- जदयू ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने की नसीहत दी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी कोई भी आरोप प्रमाणित नहीं कर पाए हैं। बार-बार झूठे आरोप लगाना और उसे साबित करने से पीछे हटना उनकी आदत बन चुकी है। ऐसे में उनकी विश्वसनीयता ही सवालों के घेरे में है। श्री प्रसाद ने कहा कि इस बार वे चुनाव आयोग से लपेटे में फंस चुके हैं। फर्जी ईपिक नंबर देकर उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाए। भ्रम फैलाने की कोशिश की। उन्हें चुनाव आयोग के पास तत्काल अपना फर्जी कार्ड जमा करवा कर राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...