दरभंगा, नवम्बर 3 -- दरभंगा। विधानसभा चुनाव के सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन के उद्देश्य से रविवार को प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में अर्द्धसैनिक बलों के कमांडर के साथ बैठक हुई। इस दौरान जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित डिस्पैच सेंटरों की जानकारी साझा की गई तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा एवं लॉजिस्टिक व्यवस्था को लेकर विस्तृत निर्देश दिए गए। डीएम ने अवगत कराया कि मतदान के दिन प्रत्येक मतदाता को अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईिपक) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, लेकिन यदि किसी मतदाता के पास ईिपक उपलब्ध नहीं है, तो वे अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं अर्द्धसैनिक बलों के कमांडर को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित...