मधेपुरा, अक्टूबर 9 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। चुनाव के दौरान जिले में शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था संधारण के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है। बुधवार को डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह ने संयुक्त रूप से जिले में आए अर्द्धसैनिक बलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बीएसएफ और सीआरपीएफ कंपनियों के पदाधिकारियों से विधानसभा निर्वाचन में विधि व्यवस्था संधारण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया गया। बैठक में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न प्वाइंट्स पर चेकिंग करने पर चर्चा की गयी। कहा गया कि स्व...