भागलपुर, नवम्बर 21 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। चुनाव आयोग के किसी भी गैर-संवैधानिक कार्य का विरोध संवैधानिक प्रक्रिया के माध्यम से निरंतर जारी रहेगा। यह बातें गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव सह मध्यप्रदेश केसह प्रभारी डॉ. चन्दन यादव ने कही। उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ. चन्दन यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को अप्रत्याशित" करार देते हुए कहा कि पार्टी इस पूरे परिणाम का गहराई से मंथन कर रही है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका संदेहपूर्ण रही, और कई प्रशासनिक अधिकारियों ने विपक्ष के प्रत्याशियों के साथ अनुचित व्यवहार किया, जो चुनाव की निष्पक्षता पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। डॉ. यादव ने कहा कि चुनाव से पूर्व किए गए मतदाता पुनः निरीक...