छपरा, जून 5 -- डीएम व एसपी ने किया इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण विश्व पर्यावरण दिवस पर कैम्पस में लगाए गए पौधे छपरा, नगर प्रतिनिधि। चुनाव आयोग से मिले दिशा निर्देश के आलोक में डीएम सह डीईओ अमन समीर और एसपी डॉ कुमार आशीष ने गुरुवार को सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हर माह वेयरहाउस का निरीक्षण करना अनिवार्य है। मासिक जांच बाहर से और तीन माह पर सील खोल कर अन्दर से जांच की जाती है संबंधित प्रतिवेदन और तस्वीरें ऑन दी स्पॉट आयोग की वेबसाइट पर पोर्टल के माध्यम से अपलोड किया जाता है। डीएम ने मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल को बिजली, पानी, भवन के रख-रखाव और साफ-सफाई को नियमित करने का निर्देश दिया।उन्होंने मशीनों के रख-रखाव और सुरक्षा व्यवस्था में चुनाव...