अलीगढ़, अगस्त 26 -- दादों, संवाददाता। क्षेत्र के आलमपुर चौराहे पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरोध में सपा कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए चौराहे पर सड़क पर बैठ गए। इस दौरान उन्होंने कोतवाली निरीक्षक धीरज यादव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए और यातायात में अवरोध न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव प्रेमश्री यादव ने बताया कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है। चुनाव आयोग को बिना किसी राजनीतिक पार्टी के दबाव में निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए। वोट के अधिकार से किसी भी वयस्क को वंचित नहीं किया जा सकता। क्योंकि यह संविधान प्रदत्त अधिकार है। लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव धीरज यादव ने चुनाव आयोग को बर्खास...