लखनऊ, अगस्त 16 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता । सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग के कामकाज के तरीके से जनता संतुष्ट नहीं है। समय-समय पर चुनाव आयोग के काम पर उंगलियां उठती रही हैं, चाहे वह प्रधानी का चुनाव हो, विधानसभा का चुनाव हो, लोकसभा का चुनाव हो या कोई अन्य चुनाव हो, निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना और इस संस्था में लोगों का विश्वास बढ़ाना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। लेकिन लोग चुनाव आयोग के काम करने के तरीके से असंतुष्ट है। अखिलेश यादव ने शनिवार को रानी अवंति बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया से यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में इंडिया गठबंधन ने वोट चोरी पर अपनी बात उठाई और नतीजा यह हुआ कि सुप्रीम कोर्ट को भी विपक्ष की बात माननी पड़ी। अगर चुनाव आयोग के एक भी अधिकारी पर कार्रवाई हो जाए, तो कहीं भी वोट चोरी,...