किशनगंज, जून 15 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग एवं बिहार निर्वाचन आयोग के संयुक्त निदेशानुसार स्वीप एवं मीडिया से संबंधित एक महत्वपूर्ण वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस वीडियो कांफ्रेंस में किशनगंज जिला से स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रविशंकर तिवारी, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह तथा स्वीप एवं मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने सहभागिता की।वीसी में भारत निर्वाचन आयोग एवं बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है, वहां विशेष रूप से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक स्वीप गतिविधियां स...