औरंगाबाद, अगस्त 18 -- प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को औरंगाबाद के रमेश चौक पर वोटर अधिकार यात्रा को लेकर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में वोटों की चोरी हो रही है। चुनाव आयोग की मदद से भाजपा चुनाव जीतना चाहती है। काफी समय से लोगों को शक हो रहा है कि इलेक्शन में कोई ना कोई घपला है। यह काफी सालों से हम लोगों को लग रहा था कि कोई ना कोई, कहीं ना कहीं चोरी कर रहा है। महाराष्ट्र में लोकसभा का चुनाव होता है और उसमें इंडिया गठबंधन जीतती है लेकिन चार महीने बाद विधानसभा का चुनाव होता है और बीजेपी का गठबंधन स्वीप करता है। हमारा गठबंधन दिखता ही नहीं है, गायब हो जाता है। हमने जांच की तो पता लगा कि एक करोड़ नए वोटर लोकसभा चुनाव के बाद चार महीने में इलेक्शन कमीशन ने जादू से पैदा कर दिए। जहां भी बीजेपी जीती है, वहां नए वोटर जुड़े थे। इंडिय...