पटना, जून 28 -- हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि किसी दौर में बैलेट बॉक्स से 'जिन्न निकालने वाले लोग चुनाव आयोग की गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण की पहल से घबरा गये हैं। विपक्ष का विरोध 'चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। उन्होंने कहा कि हर चुनावी हार के बाद ईवीएम को कोसने और जीतने पर चुप्पी साध लेने वाले लोग इस बार बिहार में भी चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा कर अपनी नाकामियों को छुपाना चाह रहे हैं। विपक्ष को बताना चाहिए कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव से उन्हें परहेज क्यों है?

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...