औरंगाबाद, जुलाई 5 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर भाजपा के जिला प्रवक्ता सुरेंद्र यादव ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया चुनाव आयोग की एक नियमित और संवैधानिक पहल है, जिसका उद्देश्य फर्जी, दोहरी प्रविष्टियों, मृतक अथवा अप्रवासी मतदाताओं के नामों को हटाना है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि विपक्ष इस प्रक्रिया को सरकार की योजना बताकर भ्रम फैला रहा है, जबकि यह चुनाव आयोग द्वारा संचालित स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष कार्यवाही है। वास्तविक प्रश्न यह है कि अगर मतदाता सूची से फर्जी वोटरों के नाम हटाए जा रहे हैं तो इससे किसी को आपत्ति क्यों होनी चाहिए? क्या यह आशंका सही है कि कुछ दल फर्जी मतदाताओं के बल पर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाते रहे हैं? यदि नहीं, तो ऐसी पार...