भागलपुर, जून 26 -- भागलपुर। चुनाव आयोग की टीम गुरुवार को पटना आ रही है। टीम राज्य के सभी जिलों के डीएम से मुलाकात करेगी और अब तक की हुई तैयारियों से अवगत होगी। भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी भी इस बैठक में शामिल होंगे। टीम में कुल नौ सदस्य हैं। पटना में चुनाव आयोग की टीम निर्वाचन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था व बूथ प्रबंधन से जुड़े मामलों की समीक्षा करेगी। इसके साथ चुनाव कितने चरणों में होगी, इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी समेत राजनीतिक दलों से चर्चा कर सकती है। बता दें कि आयोग के अधिकारी शुक्रवार को बेगूसराय जाएंगे। यहां भागलपुर के डीएम को बुलाया गया है। शुक्रवार को ही भागलपुर के डीएम श्रावणी मेला की तैयारियों से मुख्य सचिव को ऑनलाइन मोड में अवगत भी कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...