फरीदाबाद, फरवरी 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के निष्पक्ष चुनाव और शांतिपूर्वक करवाने के लिए हरियाणा चुनाव की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव और जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में मतदान कर्मचारियों की पहली रैंडमाइजेशन प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी कराई गई। सामान्य पर्यवेक्षक अनीता यादव ने इस दौरान कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करवाएं। कोई भी अधिकारी चुनाव के दौरान लापरवाही न बरतें। सभी अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी डयुटी करें। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में बारीकी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत चुनाव के समय भारत निर्वाचन आयोग की ...