नई दिल्ली, जनवरी 12 -- पिछले साल से ही देश भर में चुनाव आयोग की एक बड़ी मुहिम चर्चा में है- विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR। यह मतदाता सूची को पूरी तरह से साफ-सुथरा, सटीक और अपडेट करने की एक असाधारण प्रक्रिया है। इसी SIR के दौरान कई बड़े-बड़े नामों को भी नोटिस मिले हैं। हाल ही में पूर्व नेवी चीफ एडमिरल अरुण प्रकाश (रिटायर्ड) को भी चुनाव आयोग की तरफ से एक नोटिस मिला, जिसमें उनसे अपनी और अपनी पत्नी की पहचान साबित करने को कहा गया। जब इतने बड़े पद पर रहे व्यक्ति को अपनी नागरिकता/पहचान साबित करने का नोटिस मिल सकता है, तो आम जनता के मन में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर यह नोटिस क्या होता है और क्या हर किसी को परेशान होने की जरूरत है?1. आखिर क्या है SIR (एसआईआर)? SIR का मतलब है स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन। यह चुनाव आयोग द्वारा चलाया जाने वाला एक विशेष अभिय...