पटना, नवम्बर 5 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर यानी कल गुरुवार को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान से पहले चुनाव आयोग ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी की शिकायत और सूचना देने के लिए हेल्पलाइन फोन के नंबर, फैक्स के नंबर और ई-मेल आईडी जारी दिए हैं। सूचना या शिकायत बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के दफ्तर में बनाए गए कंट्रोल रूम को मिलेगी और उस पर जरूरत के मुताबिक कार्यवाही या कार्रवाई की जाएगी। सीईओ दफ्तर में बना यह नियंत्रण कक्ष मतदान की प्रक्रिया खत्म होने तक काम करता रहेगा। चुनाव आयोग ने शिकायत या सूचना के लिए टेलीफोन करने के लिए 06122824001 नंबर तय किया है। अगर किसी को फैक्स से कुछ कहना है तो उसे 06122215611 पर पेपर भेजना है। अगर मेल करना चाहते हैं तो ceo_bihar@eci.gov.in या ceobihar@gmail.com पर मेल भेज सकते हैं। मतदान...