प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हिरासत में लेने के विरोध में सपाई सोमवार दोपहर सुभाष चौराहा पहुंचे और चुनाव आयोग का पुतला फूंकने लगे। पुतला फूंकने से रोकने पर सपाइयों की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस पुतला छीनने का प्रयास करती रही लेकिन सफल नहीं हुई। संदीप यादव की अगुवाई में सपाइयों ने आयोग का पुतला आग के हवाले कर अखिलेश यादव की रिहाई की मांग करने लगे। मतदाता सूची में कथित धांधली के विरोध में अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व अन्य विपक्षी नेताओं के साथ नई दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे थे कि पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। इसकी जानकारी होते ही सपाई हाथ में बैनर लेकर सिविल लाइंस पहुंचे और चुनाव आयोग का पुतला फूं...