बेगुसराय, जुलाई 21 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मतदाता बचाओ अभियान कार्यक्रम के तहत बेगूसराय और मटिहानी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी राजद कार्यकर्ताओं की उलाव में एक दिवसीय बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने की। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में चलाये जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही संगठन मजबूती सहित जनता से जुड़े ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रीनारायण महतो ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार को अतिपिछड़ों से नफरत है। मौके पवर महानगर जिला अध्यक्ष शिवजी...