पटना, अगस्त 13 -- बिहार में वोटर लिस्ट के स्पेशल इन्टेंसिव रिवीजन (SIR) पर जारी सियासी हंगामे के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी ने बुधवार को कहा कि उनकी ओर से रोजाना चुनाव आयोग को शिकायत की जा रही है। मगर उनकी शिकायतों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है और ना ही रिसीविंग दी जा रही है। दूसरी ओर, आयोग का कहना है कि बिहार में एसआईआर की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर 1 अगस्त से दावा-आपत्तियां मांगी जा रही हैं। अब तक एक भी राजनीतिक दल ने दावा या आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि उनके (आरजेडी) के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) और पदाधिकारी रोज चुनाव आयोग में शिकायत करते हैं। मगर इन शिकायतों को मंजूर नही...