पटना, अगस्त 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के गुरुवार को आए अंतरिम आदेश से विपक्षी दल गदगद हैं। लेफ्ट पार्टी सीपीआई माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह आदेश चुनाव आयोग के जिद्दी रवैये को खारिज करता है। आयोग ने कोर्ट की पहले दी गई सलाहों पर ध्यान देने से इनकार कर दिया था। दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को विपक्ष की जीत बताया है। माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में चल रहे वोटर लिस्ट रिवीजन (एसआईआर) की वैधता का सवाल अब भी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विचाराधीन है। उन्होंने कहा, "यह आदेश चुनाव आयोग के एसआईआर अभियान के क्रियान्वयन स...