नई दिल्ली, अगस्त 11 -- कांग्रेस की डिमांड पर चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12 बजे मुलाकात का वक्त दिया है। इस मीटिंग में 30 नेताओं को ही आयोग के दफ्तर में आने की परमिशन होगी और उनके वाहनों की डिटेल भी मांगी गई है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग ने एक लेटर लिखा है और बताया है कि आज दोपहर को चुनाव आयोग के सचिवालय में आप लोग आ सकते हैं। जयराम रमेश ने ही कई राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव आयोग से मांग की थी कि SIR समेत कई मसलों पर वार्ता के लिए समय दिया जाए। इसी पर जवाब देते हुए चुनाव आयोग ने 12 बजे बुला लिया है। इसके साथ एक शर्त भी रख दी है कि 30 से ज्यादा लोग मुलाकात के लिए नहीं आएंगे। इसके अलावा उनके वाहनों के नंबर भी पहले से मुहैया करा दिए जाएं ताकि पार्किंग आदि की व्यवस्था हो सके। चुनाव आयोग की ओर से लिखे पत्र में मीटिंग ...