पटना, जुलाई 11 -- मतदाता पुनरीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कांग्रेस ने स्वागत किया है। साथ ही चुनाव आयोग को निशाना साधते हुए कहा कि आयोग अपने अधिकारों को दुरुपयोग कर रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने शुक्रवार को सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सत्ता में बैठे दलों के इशारे पर अपने अधिकारियों का दुरुपयोग कर रहा है, ताकि करोड़ों गरीब मतदाता सूची से बाहर हो जाएं। यह सिर्फ दस्तावेजों का मामला नहीं है, करोड़ों लोगों के अधिकारों का सवाल है। कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को अंतिम सांस तक लड़ेगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो बात कही वह सिर्फ एक कानूनी जीत नहीं है बल्कि यह पूरे बिहार की जनता की जीत है। प्रेसवार्ता में विधान परिषद् में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, नेशनल मीडिया पैनालिस्ट प्रेम ...