घाटशिला, नवम्बर 5 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सूबे की सरकार जनता के मूल प्रश्नों से मुंह मोड़ चुकी है और चुनाव आते ही मंईयां सम्मान का नारा लगाकर जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने यह बातें मुसाबनी प्रखंड की माटीगोड़ा पंचायत मैदान में आयोजित भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, यह सरकार सिर्फ लूटने और लुटवाने में व्यस्त है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग योजना पूरी तरह फेल है। उन्होंने घाटशिला विधानसभा से बाबूलाल सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। वहीं, मेनका सरदार ने भी कहा कि बाबूलाल सोरेन को अपना आशीर्वाद देकर यहां से विजय बनायें और घाटशिला को विकास...