मैनपुरी, अप्रैल 20 -- कस्बा किशनी पहुंची सांसद डिंपल यादव ने रविवार को कहा कि जिस तरह से पूरे देश में भय का माहौल बनाया जा रहा है उससे ये साबित हो रहा है कि दिल्ली और लखनऊ की सरकार लोगों में डर पैदा कर रही है ताकि लोग अपनी आवाज न उठा सकें। जहां-जहां दंगे हो रहे हैं वहां भाजपा के लोग सामने आ रहे हैं। कन्नौज में मांस रखकर माहौल बिगाड़ा गया। पुलिस ने कार्रवाई की तो इसके पीछे भाजपा के लोग निकले। हिन्दू मुस्लिम के बीच खाई पैदा करके भाजपा वोट की राजनीति कर रही है। डिंपल यादव ने कहा कि मुस्लिम पक्ष वक्फ बिल को लेकर चिंतित है। चूंकि मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है इसलिए कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। भाजपा के लोग इसको लेकर जो टिप्पणी कर रहे हैं वह सही नहीं है। उन्हें भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट से सबकी इच्छा के अनुरूप फैसला आएगा। सपा ...