जहानाबाद, अक्टूबर 6 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि के घोषणा होते ही प्रशासनिक विभाग से जुड़े लोग काफी सक्रिय हो गए हैं और जगह-जगह पर लगाए गए होर्डिंग बैनर पोस्टर आदि को हटाते दिखे। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेर बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद संपूर्ण बिहार के साथ-साथ अरवल जिला में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। इसको देखते हुए प्रखंड के विभिन्न बाजारों चौक चौराहा आदि जगहों पर लगाए गए बैनर होर्डिंग ,पोस्टर आदि हटाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आचार संहिता के दरम्यान जो लोग आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाएंगे उनके ऊपर कारवाई की जायेगी। प्रशासन द्वारा इस तरह के किये जा रहे कार्य के बाद लोगों के बीच चुनावी चर्चाएं और तेज...