भागलपुर, अक्टूबर 12 -- सिमरी बख्तियारपुर। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन व्यवस्था की समीक्षा और निगरानी का कार्य तेज़ी से चल रहा है। इसी क्रम में रविवार को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विधानसभा व्यय पर्यवेक्षक अरविंद कुमार चौरसिया ने हुसैनचक स्थित एसएसटी कैंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तैनात पदाधिकारियों से कैंप संचालन की विस्तृत जानकारी ली और चुनाव अवधि में की जा रही जांच व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने एसएसटी टीम को निर्देश दिया कि चुनाव आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा संदिग्ध वाहनों, नकद राशि, शराब, उपहार सामग्री या अन्य अवैध वस्तुओं की कड़ाई से जांच और जब्ती की कार्रवाई की जाए। व्यय ऑब्जर्वर ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग की म...