मोतिहारी, अक्टूबर 23 -- मोतिहारी, हि प्र.। आदर्श आचार संहिता का हर हाल में सभी को पालन करना है। इसका उल्लंघन होने पर कार्रवाई में देरी नहीं होगी। डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को राजेन्द्र सभा भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि हर विधान सभा में डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। अब वहां ईवीएम भेजा जायेगा। एमएस कॉलेज व डाइट में मतगणना केन्द्र बनाये गये हैं जहां छह छह विस की गिनती होगी। दोनों अधिकारियों ने कहा कि जिले में कोई नक्सल प्रभावित बूथ नहीं है। वहीं हर बूथ से दस दस असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है जिस पर कार्रवाई की जायेगी। प्रेस वार्ता के दौरान नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सहायक समाहर्ता प्रिया रानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश उपस्थित थे। विधान सभावार प्रत्य...