मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बोचहां सुरक्षित निवार्चन सीट से लोजपा (आर) उम्मीदवार बेबी कुमारी ने सोमवार को एसीजेएम-नौ के कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। यह जानकारी उनके अधिवक्ता अरविंद कुमार ने दी। उनके विरुद्ध बोचहां के सीओ विश्वजीत सिंह ने तीन नवंबर को बोचहां थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि बोचहां में तीन नवंबर को जीविका की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोजपा (आर) की उम्मीदवार बेबी कुमारी ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम में कुछ लोगों ने बेबी कुमारी के पक्ष में नारा भी लगाए थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ था। इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...