मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान मुजफ्फरपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व सांसद अजय निषाद बुधवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में विशेष कोर्ट (एमपी/एमएलए मामले) में पेश हुए। इस दौरान उनका बयान दर्ज हुआ। इसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया। अब अभियोजन व बचाव पक्ष की ओर से बहस होगी। बहस पूरी होने के बाद विशेष कोर्ट फैसला सुनाएगा। लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान सकरा में उड़नदस्ता-एक के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह क्षेत्रीय प्रयोगशाला के सहायक अभियंता विजय कुमार पांडेय ने 18 अप्रैल 2019 को सकरा थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि 18 अप्रैल 2019 को दिन के 11.50 बजे पंच पृथ्वी चौक के निकट भाजपा प्रत्याशी अजय निषाद लगभग दस गाड़ियों के काफिले में झंडा-बैनर के साथ प्रचार करते गुजरे थे...