हाजीपुर, अक्टूबर 8 -- हाजीपुर । निज संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने चुनाव आयोग के द्वारा जारी चुनाव आचार संहिता लागू, निर्वाचन तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर डीएम ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आवश्यक जानकारी दी। इसके साथ ही आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित करने की सभी जिलाध्यक्षों को सहयोग की अपील की। बैठक में चुनावी तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और आचार संहिता पालन पर विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम वैशाली के आठ विधानसभा में संपन्न होनी है। डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनावी प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी। कइ आवयक जानकारी से संबंधित कागजात उपलब्ध कराया। इस...